तैयारी बैठक में संयोजकों की समस्याओं का किया गया समाधान

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह के आयोजन हेतु मंगलवार को कुलपति सभागार में कुलसचिव महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई । कुलसचिव ने समिति के संयोजकों से बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली। साथ ही राज भवन द्वारा आएं निर्देशों के बारे में संयोजकों को जानकारी दी। पिछली बार की अपेक्षा इस बार कुछ कार्यक्रमों में बदलाव किए गए हैं। इसकी अगली बैठक दो सितंबर को तीन बजे निर्धारित की गई है।

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह राजभवन की ओर से जारी क्षण- प्रतिक्षण कार्यक्रम के अनुसार होगा। इसमें वजनी पुस्तक, बुके और अन्य सामग्री का उपयोग नहीं होगा।

विश्वविद्यालय में  दीक्षांत समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए 51 समितियों का गठन किया गया है। पीएच. डी. उपाधि धारकों को समय से सूचना देने की जिम्मेदारी उप कुलसचिव बबिता सिंह को दी गई है। दीक्षांत समारोह में आमंत्रित अतिथियों की सूची तैयार कर निमंत्रण भेजने की व्यवस्था के बारे में उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह मेडल एडवाइजरी समिति के बारे में संयोजक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द्विवेदी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रो. राकेश यादव को दीक्षांत समारोह के पूर्व गोद लिए गए गावों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों की आपसी प्रतियोगिता कराने के बारे में चर्चा की गई।

इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार रायपरीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह, ‌ प्रो अजय द्विवेदी,  उप कुलसचिव अजीत कुमार सिंहअमृत लालबबिता सिंहप्रो अविनाश पाथर्डीकरप्रो राजेश शर्माप्रो संदीप सिंहप्रो मुराद अलीप्रो. देवराजप्रो. सौरभ पालप्रो. राज कुमारप्रो रवि प्रकाशडॉ मनीष कुमार  गुप्ताडॉ. सुनील कुमारडॉ जाह्नवी श्रीवास्तवसत्यम उपाध्याय, डॉ. लक्ष्मी मौर्याडॉ पीके कौशिककपिल त्यागी,  सुशील प्रजापतिरजनीश सिंह,राज नारायण सिंह,  डॉ.पुनीत सिंह समेत समिति के संयोजक उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 129977698492674619

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item