सिद्दीकपुर औद्योगिक क्षेत्र की नयी कार्यकारिणी गठित
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_989.html
अभिषेक अध्यक्ष, पंकज महामंत्री, राकेश उपाध्यक्ष व हीरा लाल संगठन मंत्री मनोनीत
सिद्दीकपुर, जौनपुर। औद्योगिक उद्यमी संघ की बैठक गजेन्द्र बहादुर मौर्य के औद्योगिक प्रतिष्ठान पर हीरा लाल मौर्य की अध्यक्षता में हुई जहां संगठन के पुनर्गठन एवं विस्तार पर चर्चा हुई। संरक्षक मण्डल द्वारा संगठन के नई कार्यकारिणी हेतु अध्यक्ष के रूप में अभिषेक कुमार के नाम का प्रस्ताव रवि श्रीवास्तव ने दिया जिसका सभी उद्यमियों ने निर्विरोध ध्वनि मत से समर्थन किया। इसके उपरान्त महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष के लिये पंकज मौर्या, उपाध्यक्ष के लिये राकेश गुप्ता, संगठन मंत्री के लिये हीरा लाल मौर्य पर मुहर लगी। साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रितेश कुमार, राजेश यादव, नीरज कुमार को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। संगठन के संरक्षक डा0 अल्ताफ, चांद उस्मानी, रवि श्रीवास्तव, रामचन्द्र एवं अनिल मौर्य ने समस्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन को विकास कार्य एवं उद्यमियों से संबंधित सभी समस्याओं के निराकरण हेतु तत्पर रहने हेतु निर्देशित किया। साथ ही समस्त सदस्यों से अपेक्षा करते हुये आश्वासन दिया कि कार्यकारिणी के साथ संगठन के सभी उद्यमी बंधु हमेशा साथ रहेंगे। इस अवसर रवि श्रीवास्तव, डॉ अल्ताफ, शगुफ्ता सलमान, राकेश गुप्ता, रितेश कुमार, राजेश यादव, रामचंद्र, नीरज कुमार, हीरा लाल मौर्य, डॉ0 साबिर खान, चांद उस्मानी, अनिल मौर्य, रमेश चंद्र गौतम, गजेंद्र बहादुर मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित थे। अन्त में नवागत अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने समस्त उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त किया।