अपनी मां की तरह रखें पौधों का ख्याल : ज्ञान प्रकाश सिंह

 अटल पार्क में वरिष्ठ भाजपा नेता ने लोगों को वितरित किया पौधा

एनसीसी कैडेटों को राष्ट्रीय ध्वज भी वितरित किया गया


जौनपुर। सामाजिक वानिकी प्रभाग जौनपुर की तरफ से वृहद वृक्षारोपण अभियान 2024 का आयोजन सिरकोनी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सभा परियांवा मौजा कुड़वा स्थित अटल पार्क में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा श्रीराम निरंजन इण्टर कालेज माधोपट्टी के एनसीसी कैडेटों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज भी वितरित किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' देने का तात्पर्य यह है कि जिस तरह से व्यक्ति अपने मां का देखभाल करता है उसी तरह से पौधरोपण करने के बाद उसका देखभाल करने की जरूरत है, क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग के चलते वातावरण असंतुलित हो गया है। इस वातावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने की जरूरत है। पौधरोपण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पौधरोपण जागरूकता अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है।

इस मौके पर श्री सिंह ने श्रीराम निरंजन इण्टर कालेज माधोपट्टी के एनसीसी कैडेटों में राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया ताकि हर घर तिरंगा झंडा अभियान को बढ़ावा मिले। इस मौके पर सामाजिक वानिकी प्रभाग जौनपुर के प्रभारी निदेशक प्रवीण खरे ने पौधरोपण वितरण कार्यक्रम आयोजित कर इस अभियान को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह हर क्षेत्र में जिस तरह से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इससे अन्य लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। उपस्थित लोगों को पौधा वितरित कर यह संदेश दिया कि लोग पौधा लगाने के बाद उसकी अच्छे तरीके से देखभाल करें, जब लोगों में पौधरोपण के बाद उसे सुरक्षित रखने की प्रेरणा आएगी तो यह हरियाली आनी तय है।

इस मौके पर क्षेत्रीय वनाधिकारी शालिनी चौरसिया  सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी समेत प्रधान ग्राम सभा परियांवां, एस. पी. मानव, पूर्व प्रधान चंद्रभान यादव, गोधना ग्राम सभा के पूर्व प्रधान शेषराज पटेल, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र विश्वकर्मा, सभासद लाल बहादुर पाल, भुवनेश्वर सिंह, शक्ति सिंह, गोलू यादव, देवेंद्र, सुनील, राहुल, पृथ्वीराज, हर्ष, संदीप यादव, विजेंद्र नाथ सहित परियांवां ग्राम सभा के यादव पटेल एवं हरिजन बस्ती के तमाम क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Related

डाक्टर 675673014798054577

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item