सुश्री आर्या विक्रम सिंह को बिट्स पिलानी मुंबई कैंपस में मिला प्रवेश
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_97.html
जौनपुर । आईएसई बोर्ड के सेंट जान्स स्कूल से 2020 में स्कूलिंग शिक्षा प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा आर्या विक्रम सिंह ने जौनपुर के ही सीबीएसई बोर्ड से इंटर मीडिएट कामर्स से 88.7 प्रतिशत अंक हासिल कर पांचवे स्थान पर रहीं l उन्हें बिट्स पिलानी कैंपस में पांच साल के एलएलबी स्नातक कोर्स में प्रवेश मिल गया है l
न्यायिक क्षेत्र में तैयारी का लक्ष्य लेकर एल एल बी में मुंबई के प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रवेश मिलने पर खुशी से झूम उठीं आर्या विक्रम जौनपुर कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र विक्रम सिंह की पुत्री हैं l
उनकी इस सफलता पर अधिवक्ता गण घनश्याम सिंह, अभिजीत सिंह, सुदर्शन सिंह, रजनीश शुक्ल आदि के साथ आर्या विक्रम को परिवार के लोगों ने बधाई के साथ आशीर्वाद भी दिया l