खेतासराय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जौनपुर। खेतासराय नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली।
नगर के नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में चेयरमैन वसीम अहमद और भाजपा नेता जगदंबा प्रसाद पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। डायरेक्टर राममूर्ति यादव की देखरेख में छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली। तिरंगा और देशभक्ति झांकियों के साथ निकली प्रभातफेरी देख लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री मनीष गुप्ता, शीतला प्रसाद गुप्ता, डा.त्रिभुवन यादव, रमेश सेठ, कपूरचंद जायसवाल, सिकंदर यादव, मुश्ताक अहमद, संदीप कुमार यादव, अजय सिंह मौजूद रहे।
वहीं सोंधी ब्लाक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह ने ध्वजारोहण किया। बीडीओ जितेन्द्र प्रताप सिंह ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, एडीओ आईएसबी संजय कुमार श्रीवास्तव, एडीओ एजी धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ सहायक जाहिद खान, ब्लॉक मिशन प्रबंधक संदीप द्विवेदी, मनरेगा लेखा सहायक रमेश कुमार, दुर्गेश कुमार, मौजूद रहे। सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली में प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय, पीएचसी सोंधी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.सूर्य प्रकाश यादव ने ध्वजारोहण किया।