बालिकाओं पर छींटाकशी करना पड़ा महंगा

 सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के पास सड़क की पुलिया पर बैठकर  सिलाई सीखने जा रही बालिकाओं पर फब्तियां कसना युवक को महंगा पड़ गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस युवक को थाने ले आई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव सें कुछ बालिकाएं सिलाई सीखने सेंटर पर जाती थीं। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जंगीपुर निवासी रविशंकर पुत्र रामधनी बिन्द अपने दो-तीन मित्रों के साथ पुलिया पर बैठकर सिलाई सीखने जा रही बालिकाओं पर छींटाकशी करता था। बालिकाओं ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन डायल 112 पुलिस को सूचना देकर आरोपित युवकों पर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किये। पुलिस अवसर की तलाश में थी और निगरानी करते हुए मौके पर पहुंचकर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गये। थाने पर पहुंचने के बाद आरोपित अपनी गलती की लिखित क्षमा याचना करने के साथ ही भविष्य में पुनः इस तरह की हरकत न करने का वचन दिया। पुलिस ने आरोपी को सख्त हिदायत देने के उपरांत शान्ति भंग की धारा में चालान कर दिया।

Related

डाक्टर 7686264717755841687

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item