चोरो ने कम्पोजिट विद्यालय में जमकर मचाया उत्पात
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_95.html
जौनपुर। मड़ियाहूं विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय कुरनी में बीती रात चोरो ने जमकर उत्पात मचाया। चोरो ने जहां विद्यालय का ताला तोड़कर आटा,चावल, तेल मसाला और गैस सिलेण्डर उठा ले गये वही जमकर तोड़फोड़ किया। सुबह स्कूल पहुुंचे शिक्षको ने जब स्कूल का यह हाल देखा तो सभी के पैरो तले जमीन ही खिसक गयी। फिलहाल प्रधानाध्यापिका व ग्राम प्रधान ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस रपट दर्ज करके बाद चोरो की तलास में जुट गयी है।
जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव में लम्बे सड़क चोरो ने कम्पोजिट विद्यालय का ताला तोडकर किचेन में रखा आटा,चावल, तेल मसाला उठा ले गये तथा शौचालय में तोड़फोड़ किया और पानी के लगी टोटी तोड़ डाला। सुबह शिक्षको ने विद्यालय की हालत देखकर दंग रह गये। प्रधानाध्यापिका सुमित्रा देवी ने थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करायी है।