चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। सिकरारा थाने की पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गयी है। पुलिस ने यह रपट दुदौली गांव के निवासी बृजभूषण मिश्रा की तहरीर पर किया है। 

बृजभूषण मिश्रा का आरोप है कि पुश्तैनी आबादी की जमीन का बंटवारा 23 वर्ष पूर्व हुआ था। बंटवारे के बाद से मैं अपने हिस्से की जमीन पर ईट की दिवार खड़ी करके अपने गृहस्थी का सामान रखता हूं। उक्त जमीन कोे मेरे पट्टीदारों ने दूसरे व्यक्ति को मुआयदा कर दिया। उसके बाद 19 अगस्त की सुबह करीब साढ़े सात बजे उन लोगों ने मुझसे कहा कि तुम्हारी जमीन को मैने मुआयदा कर दिया है तुम लोग जमीन छोड़कर भाग जाओं तथा उसने यह भी धमकी दिया कि मेरे पूर्वांचल के बड़े बड़े माफियाओं से सम्बंध है। पुलिस ने तहरीर के अधार पर धारा 351/2 व 318/4 के तहत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है। 

Related

जौनपुर 2283800702773676424

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item