नकदी जेवरात समेत लाखों की हुई चोरी

 

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली गांव में शुक्रवार की रात मकान की ग्रिल की तोड़कर घर में घुसे चोरों ने 50 हजार नकदी समेत लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची  लिस टीम द्वारा मौके पर छानबीन की गयी। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शिवम पुत्र धीरज तवारी अपने बड़े भाई को छोड़ने बाबतपुर एयरपोर्ट गया था। वहां से लौटकर वह घर पर सो गया। उसी रात में चोर घर की ग्रिल तोड़कर भीतर घुस गए और कमरे के अन्दर से चार बाक्स एक अटैची लेकर फरार हो गए। पीड़ित जब सुबह घर के भीतर का दृश्य देखा तो अवाक रह गया। घर से लगभग 100 मीटर दूर नाली के पास टूटा हुआ बाक्स व अटैची पड़ा मिला। चोर अटैची एवं बाक्स में रखा गया 50000 नकदी, लगभग 2 लाख के जेवरात एवं अन्य कीमती कपड़े, साड़ी आदि लेकर फरार हो चुके थे। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को देने के साथ ही थाने पर लिखित तहरीर दी गयी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Related

डाक्टर 2133084772299126119

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item