मड़ियाहूं की टीम रामनगर को पराजित कर हुई विजेता

 

सरायख्वाजा, जौनपुर। हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस पर 29 अगस्त को उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिनांक 26 से 31 अगस्त, 2024 तक समस्त जनपदों में बृहद खेल प्रतियोगितायें आयोजित कराने के क्रम में दिनांक 29.08.2024 को प्रातः 9 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में जनपदस्तरीय 14 वर्षीय बालक बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री रविचन्द्र यादव, सचिव, जिला कबड्डी संघ, जौनपुर द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि श्री श्यामबाबू यादव, जिला पंचायत सदस्य जौनपुर ने विजेता, उप विजेता टीमों के साथ ही निर्णायकों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ. अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर एवं रविचन्द्र यादव सचिव, जिला कबड्डी संघ जौनपुर को कन्हैया सिंह यादव, कबड्डी प्रशिक्षक द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। पहला मैच सहकारी इण्टर कालेज मेहरांवा व शाहगंज के मध्य खेला गया जिसमें शाहगंज की टीम 50-31 से विजेता रही। दूसरा मैच मड़ियाहॅू व भोपतपुर के मध्य खेला गया जिसमें मड़ियाहॅू की टीम 31-20 से विजेता रही। तीसरा मैच शाहगंज व सिरकोनी के मध्य खेला गया जिसमें शाहगंज की टीम 26-22 से विजेता रही। चौथा मैच रामनगर व स्टेडियम जौनपुर के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर की टीम 35-20 से विजेता रही। पांचवा मैच केके एकडेमी व बदलापुर टीम के मध्य खेला गया जिसमें बदलापुर 19-14 के स्कोर से विजयी हुई। पहला सेमीफाइनल मैच मड़ियाहॅू व शाहगंज की टीम के मध्य खेला गया जिसमें मड़ियाहॅू की टीम 28-22 से विजेता हुई। दूसरा सेमीफाइनल मैच रामनगर व बदलापुर के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर की टीम 32-11 से विजेता रही। फाइनल मैच मड़ियाहूं व रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें मड़ियाहॅू की टीम 30-20 से विजेता रही। शिवम यादव रामनगर से प्रीतेश यादव मड़ियाहॅू की टीम से जबर्दस्त प्रदर्शन किया।

Related

डाक्टर 3255070144955427180

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item