श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर किये गये बाल लीलाओं ने सभी को किया मंत्र—मुग्ध
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_929.html
जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद एवं राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद ने जगह—जगह कार्यक्रम किया। इस तरह के आयोजन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चौरा माता मंदिर नईगंज, स्थित श्रीराम जानकी मंदिर मुरादगंज, श्रीराम जानकी मठ गूलर घाट, श्री हनुमान जी मंदिर भड़सरा के प्रांगण में बाल झांकी प्रतियोगिता सहित अन्य के रूप में हुआ। राधा कृष्ण की रूप सज्जा और बाल लीला को देख लोग भाव—विभोर हो गये। छोटे—छोटे बच्चों ने कृष्ण राधा का अभिनय किया। सभी कार्यक्रमों में मुख्य रूप से रग्घू अग्रहरि, अथर्व श्रीवास्तव 5 वर्ष, आराध्या साहू 4 वर्ष, अतिरिज साहू 5 वर्ष, अनन्या गुप्ता 6 वर्ष, हर्षित गुप्ता 4 वर्ष, साक्षी गुप्ता 4 वर्ष, आनन्द बी गुप्ता 7 वर्ष, श्री गुप्ता, सेवक गुप्ता, आशीर्वाद शर्मा, आंचल गुप्ता, आराध्या, आदित्य गुप्ता आदि रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सचिन श्रीवास्तव जिला मंत्री, गोविंद अग्रहरि हिंदू एडवोकेट फोरम, राकेश गुप्ता, अनिल साहू, आगमन, संदीप, अनमोल, जितेंद्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष राबद, कृष्ण कुमार उपाध्याय महामंत्री आदि रहे।