जौनपुर में चहुंओर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की धूम
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_922.html
जौनपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार को हर ओर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की धूम रही। जन्माष्टमी पर सजी झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिन मनाया। थानों और पुलिस लाइन सहित विभिन्न सभी जगहों पर सजाई गईं आकर्षक झांकियां लोगों का मन मोह रही है। जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालु सुबह से ही प्रसाद में पंजीरी तैयार करने में जुटे थे। वहीं बच्चे झांकियां सजाने में मशगूल रहे। शहर के सभी मोहल्लों में नंद लाल के जन्मोत्सव पर आकर्षक झांकियां सजाईं गई थीं। शाम होते ही भव्य रोशनी झांकियों से निकली। मैहर देवी, कोतवाली स्थित हनुमान मंदिर, बीआरपी मंदिर, ताड़तला विंध्यवासिनी मंदिर में भव्य सजावट की गई थी। इसके अलावा पुलिस लाइन, पुलिस चैकियों और थानों में भी सजावट हुई थी। भंडारी स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने भी झांकियां सजाई थी। कारागार, पालने में बैठे श्रीकृष्ण का रूप, गोपियों की मटकी, गायों का झुंड अद्भुत छटा बिखेर रहा था। सिटी स्टेशन स्थित काली मंदिर में झांकी सजाई गई थी। देर शाम तक दर्शन-पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां कंस आवास, नंद आवास की भव्य झांकी सजाई गई। सिकरारा क्षेत्र के मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। आजोसी महावीर धाम, खाना पट्टी, शेरवां बाजार स्थित बजरंग बली मदिर में आकर्षक झांकी सजाई गई थी। कलवारी के पकड़ी भवानी धाम में देर रात तक दर्शन-पूजन का सिलसिला चला।