इस इलाकें की जनता के लिए सीमा द्विवेदी बनी भगवान, भयभीत जनता की खत्म करवायी भय!
मालूम हो कि जेसिज चौराहे से वाजिदपुर तिराहा होते हुए चांदीमारी तक मास्टर प्लान विभाग में े झील एरिया दर्ज है जबकि राजस्व अभिलेखों में जमीनों के मालिका नाम है। जमीन मालिक एक-एक करके अपनी जमीनों को बेच रहे है। जमीनों के खरीद्दार उस पर शॉपिंग काम्पलेक्स, होटल, अस्पताल व मकान बनवा रहे है लेकिन मास्टर प्लान किसी का नक्शा पास नही किया है। जिसके कारण आये दिन कानूनी नोटिसें भवन स्वामियों दी जाती है। कई लोगों को उनके आलीशान इमारतों को ध्वस्त करने का आदेश भी दिया जा चुका है। करीब तीन दशक से यह दंश झेल रहे सैकड़ों लोगों के दर्द को राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामने े रखी। राज्यभा सांसद ने शिराज ए हिन्द डॉट को दूरभाष पर वार्ता करते हुए बतायी कि मैं करीब 20 दिन पूर्व मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करके इन सैकड़ों लोगों के निवेदन को उनके सामने रखी तथा जमीन के बारे पूरी जानकारी दी। उन्होने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए सम्बधित विभाग को जमीन की नवइयत बदलकर सभी का नक्शा पास करने का आदेश दिया है। जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूरी करके सभी का नक्शा पास करने का काम शुरू हो जायेगा।
उधर यह गुड न्यूज मिलने के बाद प्रभावित जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इन लोगों ने ऐलान किया है कि जल्द ही सांसद सीमा द्विवेदी का जोरदार स्वागत सम्मान समारोह आयोेेजित करके उन्हे सम्मानित किया जायेगा।
Pure dhur bhajpayi thhe to kyse tut ta..
जवाब देंहटाएंयहां यादव मुस्लिम भी अधिक संख्या में रहते हैं ए भाजपाई नही है
जवाब देंहटाएंजितनी तारीफ की जाए कम ,, जौनपुर की आन, बान, शान आदरणीय सांसद जी को सादर प्रणाम
जवाब देंहटाएं