पत्रकारों को राखी बांधकर दिया गया ईश्वरीय संदेश
शुक्रवार को सेवा केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों को राखी बांधने से पहले संचालिका बीके समता ने संस्था के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि पत्रकारिता और पत्रकारों पर मौजूदा दौर में जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है। आध्यात्मिकता के सहारे पत्रकार अपनी जीवन शैली सुधार सकते हैं और इससे उन्हें सकारात्मक पत्रकारिता करने के लिए जरूरी ऊर्जा भी मिलेगी। इस दौरान डॉ एसएन राय ने संस्था के इतिहास और वर्तमान में विभिन्न देशों में मौजूद उसकी शाखाओं के बारे में जानकारी दी। बीके जगदम्बा ने अपनी कविता के माध्यम से शिव संदेश दिया। इस अवसर पर पत्रकार एखलाक खान, प्रीतम सिंह, चंदन जायसवाल, सौरभ सेठ, नौशाद मंसूरी, दीपक सिंह प्रदीप वर्मा को राखी बांधी गई। कार्यक्रम में रीता, सुमन, शोभनाथ, दयाराम चौरसिया, शेषनाथ, राम विलास, संतोष आदि मौजूद थे।