सिकरारा व बक्शा की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में अन्तरजनपदीय बदमाश को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_89.html
घायल बदमाश के कब्जे से एक देशी तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, दो खोखा व एक मोटरसाइकिल बरामद
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में सिकरारा व बक्सा थाने की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान वहद ग्राम पुराना बरगुदर पुल से रजनीश यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी ग्राम मोहउद्दीपुर जहीरगंज थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या को एक देशी तमन्चा.315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 2 खोखा .315 बोर व एक पल्सर मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरा बदमाश राजन सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर निवासी ग्राम चौरा बाजार थाना जलालपुर जनपद जौनपुर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में फायरिंग के दौरान रजनीश यादव के बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता थाना सिकरारा, उ0नि0 जितेन्द्र बहादुर सिंह, कां0 विमलेश यादव, कां0 अंकित सिंह, कां0 चालक अभिमन्यु यादव थाना सिकरारा एवं प्रभारी निरीक्षक बक्शा उदय प्रताप सिंह, का0 निशान्त राय, कां0 बाल मुकुन्द गुप्ता, हे0कां0 चालक महबूब खान थाना बक्शा शामिल रहे।