सादगी की प्रतिमूर्ति एवं समाजवाद के पुरोधा थे पंडित जनेश्वर मिश्र: लालबिहारी यादव
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_87.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव ने समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में शहर के मंगलम लॉन मियांपुर में सपा संस्थापक रहे जनेश्वर मिश्र की 92 वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
समाजवादी चिंतक, विचारक और छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र की जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव ने कहा कि'आज हम सब सादगी की प्रतिमूर्ति एवं समाजवाद के पुरोधा जनेश्वर मिश्र को याद कर रहे हैं, वह उस पीढ़ी के नेता हैं जो डा. राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर जिन्होंने समाजवादी आंदोलन को बढ़ाने का काम किया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जनेश्वर मिश्र और मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम किया, आज के दिन हम सभी समाजवादी लोग संकल्प लेते हैं कि समाजवादी आंदोलन जिस प्रकार से पहले चला है उसको आगे बढ़ाने काम करेंगे।
समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में आयोजित छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी की जयंती समारोह में सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने पंडित जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अध्यक्षता कर रहे । जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि डा. राममनोहर लोहिया की कार्यप्रणाली को अपने में समाहित कर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के पदचिन्हों पर चलकर बलिया में जन्मे और प्रयागराज को कर्मभूमि बनाकर समाजवाद का परचम देश ही नहीं दुनिया में लहराने का काम जनेश्वर मिश्र जी ने किया।
छात्र राजनीति से लेकर देश में शिखर की राजनीति के माध्यम से समजवादी आंदोलनो को धार देते रहे। दबे कुचले, शोषित पीड़ित समाज की मजबूत आवाज थे जनेश्वर मिश्र हम सभी को उनसे समाजवाद की प्रेरणा सदैव मिलती रहेगी।
पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, विधायक लकी यादव, पूर्व मंत्री राजनारायण बिंद,पूर्व मंत्री श्रीराम यादव,पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पंडित जनेश्वर मिश्र जी के आदर्शों और मार्ग पर चलने का आवाहन किया।
तत्पश्चात मासिक बैठक भी आयोजित हुई।
मासिक बैठक में पीडीए के संकल्प को बुलंद करते हुए 2027 के लक्ष्य को प्राप्त करने का आवाहन किया गया।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव के जनपद जौनपुर में प्रथम आगमन पर होटल रिवर व्यू में शिक्षक संगठनों की तरफ से स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य सहित जनपद समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, नन्हकू यादव, रत्नाकर चौबे,राजेंद्र टाइगर, पूनम मौर्य डा.जंगबहादुर यादव, विधानसभा अध्यक्ष गण विरेंद्र यादव, राम अकबाल यादव, रामजतन यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, नंदलाल यादव, अजय विश्वकर्मा, इरशाद मंसूरी, अफ़रोज़ हुसैनी, अमजद अख्तर सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ज़िला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने किया।