मेरा देश महान डॉक्यूमेंट्री सॉन्ग का हुआ मुहूर्त
जौनपुर । नगर के कंधरपुर नईगंज स्थित साल्वेशन हॉस्पिटल प्रांगण में डॉक्यूमेंट्री सॉन्ग मेरा देश महान की शूटिंग शुरू हुई।
मुहूर्त का शुभारंभ नारियल फोड़कर पूजा अर्चना के साथ मुख्य अतिथि ट्रैफिक इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला एवं डॉ विवेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।
डायरेक्टर सागर शान ने बताया यह वीडियो एल्बम जनपद के विभिन्न स्थलों पर शूट किया जाएगा जो देश भक्ति एवम सामाजिक एकता को आगे बढ़ाने का काम करेगा ।
आगामी 15 अगस्त से पहले यह रिलीज होगा आज की शूटिंग साल्वेशन अस्पताल प्रांगण नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट गोपी घाट शाही पुल होटल रघुवंशी, एन एन फूड रेस्टोरेंट एवं जनपद के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग किया गया मुख्य अतिथि जीडी शुक्ला ने कहा जनपद के कलाकारों द्वारा एक सराहनी प्रयास आपस में एकता और शांति का संदेश देता है। और देश के लिए बहुत ही अच्छा गीत है कोरियोग्राफर सलमान शेख ने बताया कि इस वीडियो में जनपद के सामाजिक संस्थाएं विभिन्न विद्यालय एवं समाज के सामाजिक क्षेत्र के लोग नजर आएंगे सबके मुंह से बस एक ही आवाज आएगी मेरा देश महान है भारत देश महान है।
अभिनय करने वाले कलाकार रविंद्र सिंह ज्योति,वासु अग्रहरि, सरला महेश्वरी , शालिनी सिंह, हर्षवर्धन रघुवंशी HVR फूड , दुर्गेश सिंह देवदूत वानर सेना टीम , नेहा सिंह मिनाज शेख, विशाल सेठ , प्रदीप रॉकस्टार गीतकार हैं अनीस जहां अनीस , स्वर दिया है सागर शान और चंद्र कला ने , कैमरामैन जिग्नेश मौर्य एवं अर्जुन यादव ,
संगीत दिया है अशोक राव ने , प्रोडक्शन मैनेजर शमश रेयान और आकाश ने ।