बांग्लादेश में उपद्रव: शेख हसीना को भारत में मिली शरण सनातन संस्कृति की देन

-बांग्लादेश के संदर्भ में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का नारा- 'राष्ट्रवाद और विश्व बंधुत्व' निखरकर दुनिया के सामने आयाl

-अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन संस्कृति के बचाव में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की चेतावनी हिंदुत्व के लिए ऊर्जावान l

----------------------------------------

-कैलाश सिंह- 

राजनीतिक संपादक

----------------------------------------

लखनऊ, (तहलका विशेष)l अयोध्या में सात अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान सनातन संस्कृति की रक्षा को लेकर चिंता जाहिर की l उन्होंने जो बात कही उसका निहितार्थ गीता के श्लोक- धर्मों रक्षति रक्षितः -----, में भी वर्णित हैl जिसका अर्थ है धर्म की रक्षा करोगे तो धर्म तुम्हारी रक्षा करेगाl योगी ने कहा कि जो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं लेता है उसके उज्ज्वल भविष्य पर भी ग्रहण लग जाता है, यानी अतीत से सीख लेना चाहिए l उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण पांच सौ साल के संघर्ष का नतीजा है, लेकिन यह विराम नहीं, बल्कि पड़ाव है, हमारा प्रयास हिंदुत्व चेतना की जागृति के लिए जारी रहेगा l

योगी आदित्यनाथ सनातन संस्कृति और हिंदुत्व के एजेण्डा से कभी विचलित नहीं हुए, सनातन संस्कृति के मद्देनज़र उनकी चिंता को महसूस करें तो बांग्लादेश में हो रहे उपद्रव, वहां की प्रधान मन्त्री शेख हसीना का इस्तीफ़ा देकर भारत में शरण लेना और उनके देश में हिंदू और वहाँ के मन्दिरों को चरम पंथियों द्वारा निशाना बनाना सनातन संस्कृति के लिए घातक हैl गौर करें तो दुनिया में करीब पांच दर्जन इस्लाम को मानने वाले देश हैं लेकिन शेख हसीना को किसी ने शरण नहीं दीl भारत में उन्हें शरण मिली तो उसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए नारा 'राष्ट्रवाद के साथ विश्व बंधुत्व' के परिप्रेक्ष्य में भारतीय उदारता और  सनातन संस्कृति की गहरी पैठ से माना जा सकता है l

दरअसल योगी आदित्यनाथ की सनातन संस्कृति की रक्षा को लेकर जो चिंता है उसके पीछे उन्होंने अतीत में हुई गलतियों से जो सबक लेने की बात कही उसका सीधा मतलब है हिंदुत्व की एकजुटताl अभी कट्टरपंथी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं और उनके मन्दिरों को निशाना बना रहे हैं और जब उन्हें समाप्त कर लेंगे तब सिया और सुन्नी के बीच झगड़े को लेकर संघर्ष करेंगेl ऐसे लोग जब भारत में घुसेंगे तो यहाँ भी सनातन संस्कृति को क्षति पहुंचाने से बाज़ नहीं आएंगेl ऐसे लोगों में तमाम सेक्युलर वाला नकाब भी ओढ़े हो सकते हैंl यही लोग ( बानगी) जाति, भाषा और क्षेत्र के जरिए सनातन को अलग खाँचे में बांटते हैंl इसलिए सनातन की सुरक्षा हिंदुत्व की एकजुटता में निहित हैl

दुनिया के पैमाने पर देखें तो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना को शरण और सुरक्षा देने के साथ बांग्लादेश की सीमाओं की चौकसी भी बढ़ा दिए हैं l यह देश अब तक भारत का मित्र राष्ट्र रहा है लेकिन अब चरमपंथियों के चलते शत्रु बनता जा रहा है, इसमें चीन और अमेरिका के भी अपने हित दिख रहे हैं l इस देश में जो हुआ और हो रहा है वह शर्मनाक हैl

Related

लेख 5571952410137380224

एक टिप्पणी भेजें

  1. जय फीलीस्तीन का नरा लगाने वाले नमकहराम बंग्लादेशी हिन्दू को मारने में चुप्पी साधे हैं

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item