सीएससी के माध्यम से विधिक सहायता अब आपके द्वार: वागीश

 

जौनपुर। न्याय विभाग और सीएससी द्वारा संचालित टेली लॉ को जन—जन तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को बैठक हुई जो नगर के मियांपुर स्थित सीएससी एकेडमी साइबर इंस्टिट्यूट पर हुई। इस मौके पर सीएससी टेली लॉ के स्टेट कोऑर्डिनेटर वागीश सिंह ने टेली लॉ की जानकारी देते हुये बताया कि टेली लॉ एक जरूरी प्रयास जो संयुक्त रूप से न्याय विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय और सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया के सहयोग से सभी सीएससी सेंटरों के माध्यम से चलाया जा रहा है जहां आम जनमानस आकर अपनी कानूनी समस्याओं का समाधान विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा डिजिटल माध्यम यानी मोबाइल फोन या वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पा सकते हैं। उन्होंने यह भ्ीा बताया कि सीएससी सेंटरों पर पंजीकरण पूर्णतया नि:शुल्क है। प्रोजेक्ट टेली लॉ समाज के कमजोर व्यक्तियों को एक ऐसा अवसर प्रदान करता है जहां एक ही छत के नीचे वह अपनी विधिक समस्याओं का समाधान तथा राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा पाता है। 


इस दौरान दहेज, पारिवारिक विवाद, तलाक, घरेलू हिंसा, भरण पोषण, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न महिलाओं का अपमान करने के लिए शब्दों, कृत्यों, इशारों का उपयोग करना, भूमि विवाद, किरायेदारी, पट्टा, सम्पत्ति, विरासत अधिकार, समान काम का समान वेतन, न्यूनतम वेतन, मातृत्व लाभ, गर्भावस्था का चिकित्सीय समापन, प्री और पोस्ट नेटल तकनीक के दुरुपयोग की रोकथाम, बाल विवाह की रोकथाम, यौन अपराधों से बच्चों को सरक्षण (पास्को) बाल श्रम/बंधुवा मजदूरी और शिक्षा का अधिकार (आरटीआई), मुकदमा, शिकायत दर्ज करना, गिरफ्तारी, जमानत, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रति अत्याचार सहित विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रता और लाभ के बारे में बताया गया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक अनुराग, प्रेम नारायण सहित 50 से ज्यादा सीएससी के केन्द्र संचालक मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 8059698548188397506

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item