फ्राड पुलिस वर्दी में दे रहे धौंस,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष को फोन पर आया काल
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_805.html
शाहगंज, जौनपुर। साइबर क्रिमिनल्स के टारगेट पर इन दिनों घर से बाहर पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक हैं। व्हाट्सएप काल कर पैसा मांगा जा रहा है। ज्यादातर काल पाकिस्तान के नम्बर होते हैं। शाह पंजा मोहल्ला निवासी नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जी गुप्ता का पुत्र अभिनव आनन्द गाजियाबाद से बीटेक कर रहा है। इन दिनों घर आया है। शनिवार को श्याम जी के नम्बर पर पुलिस वर्दी में मौजूद एक दरोगा ने व्हाट्सएप काल कर पुत्र के एक मामले में थाने में होने की बात कही।
बताया कि 4 लड़के व 2 लड़कियां दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गये हैं। यदि कार्यवाही नहीं चाहते तो बताये गये नम्बर पर गूगल पे से 25 हजार रुपया भेजें। इस तरह की काल श्याम जी के पास चौथी बार आया था। लिहाजा वे सजग थे। फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है। इस बाबत कोतवाली में तैनात साइबर क्राइम देख रहे नीरज शर्मा ने कहा कि ऐसे नम्बर को रिसीव न करें। कर भी लें तो उसके झांसे में न आयें। पहले सच्चाई पता कर लें। फिर पुलिस को सूचित करें। शिकायत मिला तो जांच की जायेगी। मालूम रहे कि ऐसा काल नगर के दर्जन भर से ज्यादा लोगों के पास आ चुका है।