वगैर फिटनेस प्रमाण पत्र के न चले एक भी स्कूली वाहन : एडीएम

जौनपुर ।  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में जिला विद्यालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। 

             बैठक में अपर जिलाधिकारी ने स्कूल स्वामियों को निर्देश दिया कि अपने वाहनों का फिटनेस/परमिट कराने के उपरान्त ही संचालन करें। सभी प्रबंधको और प्राचार्यों को निर्देश दिया कि अपने अपने स्कूलों में एक नोडल अधिकारी नामित करते हुए विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति का गठन कर लें। सभी वाहन चालको को निर्देश दिया कि वाहन सुरक्षा मानक को पूर्ण करने के उपरान्त ही वाहन का संचालन करें। प्रार्थना सभा के दौरान समस्त स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी जाए।
 
             एआरटीओ प्रशासन ने अवगत कराया है कि 04 अगस्त 2024 को परिवहन कार्यालय में फिटनेस जाँच हेतु कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जनपद के समस्त स्कूलों के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य को बताया है कि 04 अगस्त, 2024 को सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय जौनपुर में स्कूली वाहनों के फिटनेस किये जाने हेतु एक वृहद कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें फिटनेस फेल वाहनों के आवेदन शुल्क आनलाइन जमा करके 04 अगस्त 2024 का स्लॉट बुक करके वाहन के समस्त प्रपत्र को लेकर कार्यालय में वाहन के साथ प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहन अपना पंजीयन निरस्त करा ले। डग्गामार वाहनों का संचालन किसी भी दशा में न होने पाये।

                  इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, एआरटीओ प्रशासन रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रर्वतन सतेन्द्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

Related

डाक्टर 8757759605916128139

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item