ऐतिहासिक पंडित जी रामलीला समिति टाउन हाल की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_789.html
रामलीला, दशहरा मेला एवं प्रसिद्ध भरत मिलाप पर हुई चर्चा
जौनपुर। पंडित जी रामलीला समिति टाउन हाल की बैठक गोकुल घाट पुरानी बाजार पर रमेश चन्द्र सेठ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए सुनील सेठ ने आगामी दिनों में होने वाले रामलीला, दशहरा मेला एवं जौनपुर के प्रसिद्ध भरत मिलाप के आकर्षक एवं भव्य रूप से सम्पन्न कराने हेतु विधिवत् रूप रेखा रखी।बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष रमेश चन्द्र सेठ ने नवनियुक्त महामन्त्री मनोज वर्मा को अंगवस्त्रम् पहनाकर अभिनन्दन किया। इसी क्रम में अध्यक्ष ने विभिन्न सजावट कमेटियों के पदाधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, रामलीला एवं भरत मिलाप में विभिन्न प्रकार के सहयोगियों का सम्मान किया। बैठक में संरक्षक श्याम मोहन अग्रवाल एवं ओ०पी० गुप्ता (पूर्वांचल) ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेला का आकर्षण भव्य रूप से सजावट और पूरे शहर को आकर्षण ढंग से सजाये जाने पर जोर दिया। संरक्षक अनिल जायावाल (हरिओम) ने सभी सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि मेला को और भव्य ढंग से कराने में योगदान देने का आग्रह किया।
बैठक के उपरान्त सावनी भोज का भी आयोजन हुआ जिसमें गिरीश चन्द्र यादव खेल एवं युवा कल्याण राज्यमन्त्री उ०प्र० सरकार, सुरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक, डा० रामसूरत मौर्य, राधेरमण जायसवाल, घनश्याम साहू, जय प्रकाश जायसवाल, जगदीश मौर्या गप्पू सभासद, प्रमोद गुप्ता पूर्व सभासद, अजय साहू कोषाध्यक्ष, दयाशंकर साहू, रमेश चन्द्र लखौंवा, राजीव अग्रहरि, कपूर सेठ, राजेश सद्भावना, रामकुमार साहू, सुधीर साहू, राजीव साहू, शिवशंकर साहू, डा० सुशील मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।