राजस्व टीम द्वारा की गई पत्थरगड्डी उखाड़ने पर पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
जफराबाद।क्षेत्र के रामनगर जमैथा गांव में राजस्व टीम द्वारा पैमाइश की पत्थरगड्डी उखाड़ने वाले पांच लोगों पर पत्थर उखाडने का मुकदमा दर्ज किया गया।। पुलिस की टीम ने दस दिन के अंदर तीसरी बार जमीन की पैमाइश करके निशानदेही कराया था।
ऊक्त गांव निवासी सन्तोष कुमार शुक्ला सेना में बतौर अधिकारी बंगलोर में तैनात है।सन्तोष ने अपनी जमीन की पैमाइश कराया था।चकबन्दी प्रक्रिया में जमैथा गांव चल रहा है।सहायक चकबन्दी अधिकारी व कानूनगो तथा पुलिस की टीम 14 अगस्त को पैमाइश करके पत्थरगड्डी करवा दिया था।उसके बाद गांव के रामचन्द्र शुक्ल ने नापी को गलत बताया।उसके बाद डीएम के पास जाकर प्रार्थना पत्र दिया।जिस पर 16 अगस्त को एक बार फिर ऊक्त टीम पुलिस के साथ जाकर पैमाइश करवाया और पत्थरगड्डी को सही बताया।उसके बाद सन्तोष शुक्ला अपनी ड्यूटी पर बंगलौर चला गया।उनके जाने के बाद ऊक्त पत्थरगड्डी को उखाड़ दिया गया।सन्तोष शुक्ला ने आकर राजस्व अधिकारियों तथा पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया।जिसके आधार पर राजस्व टीम तथा थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव, चौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी मय फोर्स पहुंचकर एक बार पुनः पैमाइश करवाकर पत्थरगड्डी करवाया।इसके साथ ही पांच लोगों के विरुध्द पत्थरगड्डी का पत्थर उखाड़ने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।