धोखाधड़ी के आरोप में वांछित गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_775.html
मड़ियाहूं, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहूं उमाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने वांछित अभियुक्त पंकज पाण्डेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय निवासी सेवराई थाना गमहर जनपद गाजीपुर को क्षेत्र के बहद ग्राम शिवपुर बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार पंकज पाण्डेय द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बेईमानी व षड्यन्त्र करके बैंक को हानि पहुंचाने की नियत से बैंक के पैसों का अमानत में खयानत किया। उक्त घटना के बावत प्राप्त तहरीरी पर धारा 409/420 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। विवेचना के क्रम में पंकज पाण्डेय को नियमानुसार गिरफ्तार कर कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार, उ.नि. महेन्द्र यादव, का. रामजी यादव, का. इलियास शामिल रहे।