नगर पालिका परिषद के बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव हुये पारित

 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार मंगलवार को अपराह्न नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ऊमर वैश्य की अध्यक्षता में नगर पालिका के सभागार कक्ष में हुई। जहां राष्ट्रगान के उपरान्त विगत कार्यवाही की पुष्टि के साथ बैठक प्रारम्भ हुई। बैठक में सम्मानित सभासदगणों ने नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य हेतु विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किये। बैठक में पंकज पटेल विधायक मुंगराबादशाहपुर भी उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक पंकज पटेल ने नगर में आवश्यक विकास कार्यों के सम्बन्ध में नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि व सभासदों के साथ विस्तार से वार्ता किया। नगर के विभिन्न वार्डो से सम्बन्धित भवन नामान्तरण/संशोधन सम्बन्धी पत्रावलियों पर विचार करते हुए बोर्ड द्वारा नामान्तरण हेतु स्वीकृति प्रदान की। अन्त में लगातार तीसरी बार निर्वाचित सभासद चन्दा देवी के आकस्मिक निधन होने के कारण शोक व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को सहित कुल 21 सभासदगण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 389537392915830378

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item