पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों के लिये संघ आश्रम पर हुई विश्राम व्यवस्था
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_732.html
जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग कार्यालय माधव संघ आश्रम पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित पुलिस परीक्षा में प्रतिभाग लेने वाले विद्यार्थी के विश्राम करने की उचित व्यवस्था किया गया। यहां विद्यार्थियों के विश्राम स्नान एवं जलपान की उचित व्यवस्था की गई जिससे परीक्षा में प्रतिभा करने में उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। व्यवस्था की जिम्मेदारी विभाग प्रचारक अजीत जी, जिला प्रचारक रजत जी, जिला कार्यवाह रजनीश जी, सह जिला कार्यवाह रविंद्र जी एवं नगर कार्यवाह राजीव जी द्वारा निभायी जा रही है।
राजनैतिक दल संघ से सबक सीखे केवल दिन रात कोसना बंद करे
जवाब देंहटाएं