किन्नर समिति वर्षगाँठ के साथ धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज

 

जौनपुर । हरियाली तीज  के अवसर पर अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट  परिवार द्वारा हरियाली तीज के साथ  गुलाबी समिति के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर  शहर के एक लॉन में आयोजित किया गया,कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव पार्वती जी के साथ भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना मुख्य अतिथि डॉ स्वाति यादव, डॉ शैली निगम, डॉ अंजू कन्नौजिया, पद्मिनी सिंह, राधिका सिंह के साथ डॉ आलोक यादव द्वारा किया गया ।

   अपनी संस्कृति और परंपरा को देखते हुए सभी सुहागन औरतें एकत्रित होकर भोले बाबा के गीत गाकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए  मनाया गया जहां पर सभी सुहागन स्त्रियों ने हरे रंग का वस्त्र धारण कर अपने पति की लंबी आयु के लिए पूजन किया, ट्रस्ट द्वारा सभी महिलाओं को पान खिला कर पुरानी परंपरा निभाया गया, महिलाओं ने बहुत सारे खेल का भी लुफ्त उठायी। वहीं इस बार हरियाली तीज का पर्व इसलिए और भी अलग दिखाई दिया क्योंकि ट्रस्ट परिवार की महिलाओं  के साथ किन्नर समाज गुलाबी समिति कि अध्यक्ष बिट्टू किन्नर और ड़ाली जोशी के द्वारा ट्रस्ट परिवार मे जुड़ने के प्रथम वर्ष सफलतम पूर्ण होने पर केक काटकर  सुहागिनों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित कर चार चांद लगा दिया। वहीं ट्रस्ट परिवार ने   इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली सभी सुहागिन महिलाओं को आशीर्वाद के साथ सुहाग  मे सिंदूर, बिंदी मेहंदी और चूड़ियों के साथ अन्य श्रृंगार का समान भी दिया गया ।

 कार्यक्रम में  मुख्य रूप से कंचन सिंह,डॉ अंजू कन्नौजिया, डॉ शकुंतला, डॉ एकता, डॉ प्रीति, डॉ माया, डॉ अलकेशवरी पूनम जायसवाल, मीरा अग्रहरी, ज्योति श्रीवास्तव, मीना गुप्ता, सरोज गुप्ता, पिंकी मौर्या, अनु स्मृति, रीता, जायसवाल,सरोज सिंह महिला थानाध्यक्ष शहर की बहुत सारी सामाजिक राजनीतिक, शिक्षक, डॉक्टर और व्यापारी वर्ग के महिलाओ के साथ बहुत सारी किन्नर समाज के लोग उपस्थित रहे ।

Related

डाक्टर 683872842865188210

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item