पूर्व डिप्टी सीएम से मिले व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल

  मामला कुंवर चन्द्र गुप्ता पर जानलेवा हमला व 50 लाख रूपये की रंगदारी का

जौनपुर। सिकरारा थाना के खपरहां बाजार के व्यापारी कुंवर चन्द्र गुप्ता के ऊपर हुये जानलेवा हमला और 50 लाख रूपये की रंगदारी के विरोध में व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल की अगुवाई में व्यापारियों का एक दल सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा से मिलकर ज्ञापन दिया। इस मौके पर व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल ने जनपद में सिलसिलेवार आपराधिक घटना का वर्णन करते हुये कहा कि समय रहते पुलिस प्रशासन उक्त घटना का खुलासा नहीं किया तो इसके गम्भीर प्रणाम देखने को मिल सकते हैं। हम व्यापारी को न्याय दिलाने के लिये कोई भी कोर—कसर बाकी नहीं रखेंगे। अगर पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दिया तो व्यापारी समूह आन्दोलन का रास्ता अपनाते हुये बड़ा निर्णय ले सकता है जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। व्यापारियों के साथ हो रहे अत्याचार लूट की अपराधी घटनाओं को लेकर व्यापारी नेता ने चिन्ता जताते हुये कहा कि व्यापारियों के साथ जितनी भी घटनाएं हो रही हैं, इसके लिये पुलिस की ही जिम्मेदार है। व्यापारियों की व्यथा सुनकर डा. दिनेश शर्मा ने दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर से पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेते हुये पुलिस प्रशासन को जरूरी हिदायत देते हुये शीघ्र ही घटना का खुलासा करने की बात कही। साथ ही व्यापारी प्रतिनिधिमण्डल को इस बात से संतुष्ट किया कि सरकार इस मुद्दे पर अति संवेदनशील है तथा समय रहते उक्त घटना का खुलासा होगा, इस बात का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर अमर चन्द्र गुप्ता, विजय चन्द्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, राजा साहू सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 8365366297973160887

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item