दो महीने से मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये भटक रहे परिजन

 पंचायत अधिकारी के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

ग्राम पंचायत अधिकारी पर गांव में कभी न आने का लगाया आरोप
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पोटरिया गांव निवासी पिछले दो महीने से पंचायत अधिकारी की लापरवाही से परेशान होकर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मोहम्मद अतीक, जो अपनी दादी सहरुन निशा पत्नी निजामुद्दीन का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, का आरोप है कि पंचायत अधिकारी हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर काम को नहीं रहते है। अतीक ने बताया कि वह पिछले दो महीने से लगातार खुटहन ब्लॉक मुख्यालय और पंचायत अधिकारी के घर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक प्रमाण पत्र नहीं मिला है।अतीक का परिवार इस देरी के कारण गंभीर समस्याओं का सामना कर रहा है। बिना मृत्यु प्रमाण पत्र के कई सरकारी कार्य अधूरे पड़े हैं जिससे परिवार को मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या सिर्फ अतीक के परिवार तक सीमित नहीं है; गांव के अन्य लोग भी पंचायत अधिकारी की इसी तरह की लापरवाही और मनमानी से परेशान हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत अधिकारी जानबूझकर मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी आवश्यक सेवाओं में अड़चनें डालता है और कई बार अवैध धन उगाही का भी प्रयास करता है। अधिकारी का गांव में न आना और लोगों को अपने घर या ब्लॉक मुख्यालय बुलाना आम बात हो गई है जिससे पूरे गांव में असंतोष फैल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन और ब्लॉक के उच्च अधिकारियों की चुप्पी से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ से तत्काल हस्तक्षेप कर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि जनता को समय पर आवश्यक सेवाएं मिल सकें और प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार हो सके।

Related

JAUNPUR 5367768361421565962

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item