अयोध्या के राम मन्दिर की तर्ज पर बनेगा श्रीराम जानकी धाम
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_672.html
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के समाधगंज बाजार स्थित एक शताब्दी पुराने ऐतिहासिक राम जानकी हनुमान मंदिर को बाजारवासियों ने नया स्वरूप देने की कोशिश शुरू कर दी है। प्रस्तावित राम जानकी धाम मंदिर के निर्माण के लिए कल समाधगंज बाजार में समारोह पूर्वक शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि डा. ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रस्तावित मंदिर का शिलान्यास किया। आयोजकों ने बताया कि मंदिर को करोड़ों की लागत से ठीक उसी तर्ज पर बनाया जाएगा जैसा अयोध्या में श्रीराम मंदिर बना है। कहां की मंदिर को भव्य और विशाल बनाने के लिए बाजार के कई लोगों ने अपनी जमीनें दान में दे दी हैं। इस अवसर पर अखिल भारतीय सर्व वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, उपाध्यक्ष विमल भोज्यवाल, जय प्रकाश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, संगम कुमार, पंकज गुप्ता, सोनू गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, विनोद गुप्ता आदि उपस्थित थे।