पूविवि की कुलपति को छात्रों ने सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_66.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। बीते दो महीने पहले यानी 13 मई को फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नृपेंद्र सिंह पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने पूविवि के समीप जानलेवा हमला किया था लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूविवि इकाई के मंत्री मंगलम त्यागी ने कुलपति प्रो. वन्दना सिंह को ज्ञापन देते हुये जल्द ही इस पर जांच बैठवाकर कार्रवाई करने की मांग किया। कुलपति ने आश्वासन दिया कि कहा कि वह इस विषय को लेकर गंभीर हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस घटना के बारे में बात करूंगा। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। कार्यकर्ता शिवांश त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह की घटना से विश्वविद्यालय में डर का माहौल बना हुआ है जिससे शिक्षक अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। समय से शैक्षणिक कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं। इकाई सह मंत्री प्रखर सिंह ने कहा कि जब विश्वविद्यालय में शिक्षक सुरक्षित नहीं हैं तो आम छात्रों की स्थिति क्या होगी? मंगलम त्यागी के साथ राजदीप सिंह, उत्कर्ष सिंह, नजरे, अंकित सिंह, शुभांगी यादव, आस्था सिंह, उमैर खान, प्रखर सिंह आदि प्रमुख रहे।