ऑल्टो कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत , पत्नी घायल

 

नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के धनियांमऊ बाजार के उत्तर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर ऑल्टो कार के धक्के से बाइक सवार दंपत्ति बुरी तरह घायल हो गए। 

घायलों को इलाज हेतु जौनपुर ले जाते समय पति की मौत हो गयी जबकि पत्नी को शहर स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना क्षेत्र के बड़ारी गांव निवासी मुकदमा वादी सुरेन्द्र यादव ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि 59 वर्षीय पिता जयनाथ यादव मेरी माता 56 वर्षीय शोभावती देवी को बाइक पर बिठाकर गुरुवार सुबह धनियांमऊ बाजार जा रहें थे। राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पहुँचते ही तेजगति से जा रही ऑल्टो कार चालक ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। धक्के से पिता व माता गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुँच एम्बुलेंस से इलाज हेतु जौनपुर जा रहा था जहां रास्ते में पिता जयनाथ की मौत हो गयी जबकि माता शोभावती को इलाज हेतु शेखरक्रांति अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुँची पुलिस आवश्यक कार्यवाही करतें हुए शव को पीएम हेतु भेज दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए थाने ले आई।

Related

डाक्टर 7045015958392732612

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item