अनन्या सिंह ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_640.html
जौनपुर। नगर के भूपतिपट्टी गांव के निवासी राकेश सिंह सुक्खू की बेटी अनन्या सिंह ने दूसरे प्रयास में नीट परीक्षा पास की है। उसे कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज बुलन्दशहर में दाखिला मिलेगा। यह खबर मिलते ही उसके परिवार वालों शुभचिंतकों और नाते रिश्तेदारो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
नगर के भूपतिपट्टी मोहल्ले के निवासी राकेश सिंह सुक्खू पेशे से मैरेज हाल संचालक की बेटी अनन्या सिंह ने हाईस्कूल सेन्टजॉन्स सिद्दीकपुर तथा इण्टर तक की पढ़ाई 2022 में टीडी इण्टर कालेज से करने के बाद नीट की तैयारी कर रही थी। वह दूसरे प्रयास में नीट परीक्षा पास की है। अनन्या अपनी सफलता श्रेय अपने गुरूजनों , माता माधुरी सिंह, पिता राकेश सिंह , दादी चंपा देवी और बाबा राजेन्द्र बहादुर सिंह को दी है।
हम सभी मित्रों की तरफ से शुभकामनाएं विनय सिंह। अजय चतुर्वेदी
जवाब देंहटाएं