आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई मौत

 सरायख्वाजा क्षेत्र के करौदी (कैशरपुर) का है मामला

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत कैशरपुर गांव में अमित गौतम 23 वर्ष आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया। सूचना पर पहुंचे परिजन जिला अस्पताल ले गए  जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के बरदह थाना अंतर्गत सोहवली (जगदीशपुर) गांव निवासी अमित गौतम पुत्र स्व लालचंद गौतम सरायख्वाजा थाना अंतर्गत  कैशरपुर गांव निवासी श्याम नारायण गौतम रिश्ते में अमित का फूफा लगते थे, के घर पर रहकर पढ़ाई करता था। गुरुवार की शाम भैंस चराने के लिए घर से 5 सौ मीटर दूर  धौरइल कंधरापुर रोड पर गया था। शाम 6.30 बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी। वह भैंस को लेकर घर के लिए चला था कि आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गए जहां चिकित्सक ने देखते ही उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि अमित के माता—पिता की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी। वह 3 भाई—बहन था जिसमें अमित सबसे बड़ा था। घर की पूरी जिम्मेदारी उसके कंधे पर थी। उसकी मृत्यु पर छोटे भाई, बहन समेत रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बहन—भाई यही कहकर विलाप कर रहे हैं कि माता-पिता के मरने के बाद भाई के सहारे हम लोग रहते थे। भाई की मौत के बाद हम लोगों को कौन सहारा देगा? यह बातें सुनकर वहां पर उपस्थित सभी लोगों के आंखें नम हो जा रही थीं। कोई उनको चुप करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Related

डाक्टर 3496269850407668876

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item