पानी की टंकी पर चढ़ी महिला को समझा—बुझाकर उतारा गया
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_63.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित नार्मल मैदान के सामने बने रैन बसेरा के अंदर बनी पानी टंकी पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नशे धुत में एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई। हालांकि समझा—बुझाकर परिजन महिला को नीचे उतारा। गौरतलब है कि माया देवी पत्नी कल्लू डोम निवासी नॉर्मल मैदान के सामने परिवार के साथ रहकर जीवन यापन करती है। रविवार को किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई जिसके बाद महिला नशे में धुत होकर पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई। जैसे ही चढ़ने की खबर परिजनों को हुई तो परिवार के लोग दौड़कर पानी टंकी पर चढ़ गए और काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर महिला को पानी के टंकी से नीचे उतरवाया गया।