सद्दाम हुसैन को अध्यक्ष बनने पर किया गया स्वागत
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_625.html
जौनपुर। नगर के ख्वाजगी टोला मोहल्ला स्थित मदरसा ज़हुरूल इस्लाम में अंजुमन फारूकिया के सदस्यों ने मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एडवोकेट को सम्मान समारोह आयोजित करके स्वागत किया। मदरसे के हाल में मौजूद सभी लोगों के चेहरों पर एक चमक और लबों पर इस तरह की मुस्कान उभरकर नजर आने लगी, जैसे मानो चमन में फूल कलियों के खिलने का मौसम हो और हर तरफ बहार ही बहार आ गई हो। बता दें कि सम्मान समारोह और स्वागत कार्यक्रम में अंजुमन फारुकिया के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद हनीफ अंसारी ने अच्छी व्यवस्था करायी थी। समारोह में शहर के दो उस्ताद शायरों के सम्मिलित होने और उम्दा अंदाज में शेर पढ़ने से कार्य्रकम और खुशनुमा हो गया। नात एवं नज़्म के शेर को जब अहमद निसार जौनपुरी ने अपने अंदाज में पढ़ा। इसी कड़ी में जब अकरम जौनपुरी ने अपनी मोहब्बत का इजहार करते हुए शीरी अंदाज में अहमद निसार जौनपुरी के लिए शेर सुनाया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एडवोकेट ने अपील किया कि हर व्यक्ति स्वयं को मरकरी सीरत कमेटी का अध्यक्ष अपने को समझे। जो जलसा व जलूस 100 वर्षों से होता चला रहा है, उसे अकेले करना संभव नहीं है। मुझे आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि शिराजे हिंद जौनपुर की आवाम हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी और ऐतिहासिक इस ईद मिलादुन्नबी व सल्लम व मदहे सहाबा के जूलूस को कामयाब बनाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज यासिर हस्सान द्वारा की गई तिलावते कलामे पाक से हुई। साथ ही संचालन की भी जिम्मेदारी को हाफिज यासिर हस्सान और अजहर अंसारी ने संयुक्त रूप से बड़ी ही खूबसूरती से अंजाम दिया।
इस अवसर पर अंजुमन फारूकिया के अध्यक्ष गुलज़ार अहमद, सुहेल अजीज, सरफराज अहमद पूर्व सभासद, इरशाद मंसूरी सभासद, पूर्व सभासद शबीब हैदर सदफ, पत्रकार मुहम्मद बेलाल जानी, नाजुद्दीन, जमशेद, जमाल, अहमद, सेराज दारोगा, लियाकत अली, अहमद चमनी, अरशद कुरैशी, अनवार उल हक, शोएब अहमद, डा. अर्शी खान, ताजुद्दीन अंसारी, शाहबाज सोहेल अंसारी, जमाल सलमानी, शानू, पत्रकार रियाजुल हक़, आफताब आलम, मोहम्मद सरवर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम अहमद निसार जौनपुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मान समारोह की समाप्ति पर अंजुमन फारूकिया के जनरल सेक्रेटरी मो. हनीफ अंसारी ने समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।