एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा चार सितंबर को
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_607.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एमएड पाठ्यक्रम (सत्र 2024-26) में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा चार सितंबर 2024 बुधवार को सुबह 10 बजे से एक बजे तक आयोजित की गई है। यह परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर के इंजीनियरिंग संकाय में संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को आनलाईन प्रवेश पत्र जारी किया गया है। समस्त अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vbspu.ac.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। यह जानकारी कुलसचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई है।