रक्षाबन्धन के पर्व हम सभी लें राष्ट्र रक्षा का संकल्प: वीरेन्द्र
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_604.html
सुजानगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुजानगंज द्वारा संघ के 6 उत्सव में से एक रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुजानगंज के सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह वीरेंद्र बहादुर ने बताया कि रक्षाबंधन उत्सव हमारे सनातन धर्म का पौराणिक, प्राचीन एवं सामाजिक सद्भाव का उत्सव है, इसका उल्लेख द्वापर कल में भी मिलता है तथा रक्षा सूत्र बांधकर माता लक्ष्मी जी ने महाराज बलि से भगवान विष्णु के द्वारा दिए गए वरदान से भगवान विष्णु को मुक्त करवाया था तथा 7वीं सदी में जब मोहम्मद बिन कासिम महाराज दाहिर सेन के ऊपर आक्रमण किया तो उस समय बहनें अपनी रक्षा के लिए अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे अपनी रक्षा के लिए याचना करती थी, इसलिए इस हम सभी भी रक्षाबंधन पर अपने राष्ट्र को अपना मानकर राष्ट्र रक्षा की संकल्प लें। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक खंड संघचालक श्याम शंकर पांडेय, खंड कार्यवाह राम प्रकाश चतुर्वेदी, विहिप प्रखंड मंत्री सुरेश पांडेय, संगम लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।