स्थाई लोक अदालत की सदस्य बनीं रजनी सिंह
जौनपुर। नगर के मुरादगंज निवासी रजनी सिंह के स्थाई लोक अदालत का सदस्य बनाये जाने पर परिजनों में खुशी है ।
इसके पूर्व रजनी सिंह 2002 से 2020 तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय , महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय से जुड़कर कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में काम कर चुकी हैं। कठिन चयन प्रक्रिया के पश्चात
जनपद जौनपुर की स्थाई लोक अदालत में सदस्य पद पर चयन हुआ है । श्रीमती सिंह को पूर्व में किये गये सामाजिक कार्यों एवं अनुभव के साथ ही साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के पश्चात यह मुकाम हासिल हो सका ।
रजनी सिंह ने कहा कि मुझे जो दायित्व मिला है,उसका पूरी निष्ठा, ईमानदारी से पालन करुंगी। अपनी सफलता का श्रेय पति राकेश सिंह सहित परिजनों को दिया है । श्रीमती सिंह की सफलता पर उनके आवास पर परिजनों एवं शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने सिलसिला जारी है ।
इस मौके पर प्रीति गुप्ता, डा. कविता राय, एकता सिंह,ममता श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे ।