रिटायर्ड बीआरसी प्रभारी का निधन
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_591.html
जौनपुर : शाहगंज के बुमकहा गांव निवासी रिटायर्ड बीआरसी प्रभारी चंडी प्रसाद तिवारी का निधन हो गया। वह करीब 80 वर्ष के थे। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। अंतिम संस्कार वाराणसी के गंगा किनारे मर्णिकणिका घाट पर हुआ। उनके बेटे राजेश तिवारी (पोस्टमास्टर) ने उन्हें मुखाग्नि दी। निधन की सूचना पर शिक्षा विभाग, डाक विभाग समेत अन्य चिर-परिचित श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे थे।