मेंहदीगंज को हराकर रामनगर की टीम बनी विजेता

 सरायख्वाजा, जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में ’’काकोरी ट्रेन एक्शन-2024’’ के शताब्दी अवसर पर प्रत्येक जनपद में प्रचलित खेल का कोई एक खेल कराये जाने के क्रम में जनपद के इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम सिद्दीकपुर में जनपदस्तरीय 16 वर्षीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह ने जिनका क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने बैज लगाकर स्वागत किया। सचिव जिला कबड्डी संघ रवि प्रकाश यादव ने अंगवस्त्रम प्रदान करके मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। वहीं नगर मजिस्ट्रेट खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पित होने के साथ ही अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देने का उल्लेख करते हुए कहा कि ’’स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है।’’ समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि रामदुलार यादव खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला रहे जिन्होंने प्रतियोगिता की समाप्ति पर विजेता एवं उप विजेता टीम के साथ उपस्थित समस्त निर्णायकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में जनपद की कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया।

पहला मैच मेंहदीगंज मड़ियाहॅू बनाम भोपतपुर के मध्य हुआ जिसमें मेंहदीगंज की टीम ने 45-40 से भोपतपुर को पराजित किया। दूसरा मैच स्टेडियम ’’ए’’ व स्टेडियम ’’बी’’ के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ’’ए’’ की टीम 21-19 से विजेता रही। तीसरा मैच सीएमएम स्कूल जौनपुर व मेंहदीगंज मड़ियाहॅू के मध्य खेला गया जिसमें मेंहदीगंज 49-29 से विजेता रही। चौथा मैच स्टेडियम ’’ए’’ व रामनगर के मध्य हुआ जिसमें रामनगर की टीम 33-21 से विजेता रही। तृतीय स्थान के लिए सी0एम0एम0 स्कूल, जौनपुर व स्टेडियम ’’ए’’ के मध्य खेला गया जिसमें 24-21 सीएमएम की टीम विजेता रही। फाइनल मैच मेंहदीगंज व रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें 35-29 से रामनगर की टीम विजेता रही। रामनगर की टीम की तरफ से अनुज सरोज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभायी। मेंहदीगंज की तरफ से साहिल कनौजिया ने सराहनीय प्रदर्शन किया। तीसरे स्थान पर आने वाली टीम सीएमएम स्कूल की तरफ से लकी यादव व आयुष पाल ने अपने खेल प्रदर्शन से खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Related

डाक्टर 8386989674355167470

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item