रूद्राक्ष वितरण के साथ ही शिव महापुराण कथा का हुआ समापन
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_57.html
जूता, कपड़ा, रिश्ता कष्ट दे तो उसे त्याग दो: रविशंकर महाराज
कथा के दौरान भाव—विभोर होने पर श्रोताओं ने जमकर किये नृत्यशाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के उत्सव वाटिका में चल रहे शिव महापुराण कथा के 8वें एवं अन्तिम दिन संत रविशंकर जी महाराज ने भक्तों का आह्वान किया जहां महिलाओं की ज्यादा भीड़ नजर आयी। कथा के आखिरी दिन पूरा पंडाल श्रद्धालुओं से भरा रहा। कथा वाचक ने लोगों से शिव आराधना और शिवलिंग पर जल चढ़ाने का आह्वान किया। महापुराण के दौरान उन्होंने भक्तों को कई ज्ञान की बातें भी बताई। साथ ही कहा कि यदि जूता, कपड़ा और रिश्ता जब कष्ट दे तो उसे त्याग दो, इसी में भलाई है। भगवान शिव शंकर आप सब अपनी दया बनाए रखे। कथा में मंच संचलन सुशील सेठ बागी व भुवनेश्वर मोदनवाल छोटू ने संयुक्त रूप से किया। कथा को सफल बनाने में आयोजक के साथ ही नगर के श्रोताओं, मातृशक्ति बहनों आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।