कर्मस्थल में ही विलीन हो जाती हैं महापुरूषों की आत्माएं: ओम प्रकाश

 24वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये कमलापति पाण्डेय

जफराबाद, जौनपुर। महापुरूषों की आत्माएं कहीं जाती नहीं हैं, बल्कि उनके कर्मस्थल में ही विलीन हो जाती है जिन्हें हम दिव्य आत्माएं कहते हैं और वह समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करती है। उक्त बातें श्री कमलापति पाण्डेय इन्टर कालेज में आयोजित विद्यालय के संस्थापक कमलापति पान्डेय की 24वीं पुण्यतिथि पर बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता ओम प्रकाश दूबे ने कही। साथ ही आगे कहा कि पंडित जी विद्यालय के कण-कण में विद्यमान हैं। इसी क्रम में विद्यालय के प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने कहा कि कमलापति पाण्डेय सहजता और सरलता के प्रतिमूर्ति थे। वे विद्यालय संचालन में आने वाली दिक्कतों को पहले ही भांप लेते थे और ससमय उसका हल भी निकाल लेते थे। प्रधानाचार्य जितेन्द्र ‘निलम’ ने कहा कि पंडित जी द्वारा लगाये गये इस विद्यालय रुपी वृक्ष की सींचना ही हमारा व विद्यालय परिवार का कर्तव्य है। उनके कृत्यों पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य डॉ शंकराचार्य तिवारी ने कहा कि पंडित जी सहजता और सरलता की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर डा. संदीप पाण्डेय ने कहा कि श्री पाण्डेय महापुरूषों की श्रेणी में आने वाले मनुष्य थे। उनके कृत्यों का अनुसरण करना ही  उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। इसके पहले विद्यालय प्रांगण में स्थित पंडित जी की प्रतिमा पर विद्यालय परिवार ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया जिसके बाद कालेज परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित सुन्दर काण्ड के समापन के पश्चात कालेज परिसर में श्री पाण्डेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित हुआ। कार्यक्रम का संचालन मंगलेश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर रितेश चौबे, सनाउल्लाह अंसारी, गौरीशंकर यादव, बाल मुकुन्द सिंह, श्वेता पाण्डेय, कंचन पाण्डेय, शौर्य, सौम्य, पन्ना लाल, ज्ञान कुंवर मिश्रा, अरुण पाण्डेय, विनय कुमार, चंदन मिश्रा, रीता मौर्य, कहकशा, राजेन्द्र प्रसाद, कोमल, संतोष कुमार, यशवन्त, वागीश उपाध्याय, अरूण पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

Related

डाक्टर 5108306098917865784

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item