बाइक सवार पेंटर पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_56.html
पुलिस घायल का मेडिकल कराकर दो अज्ञातों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में रविवार की देर रात बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक से जा रहे एक पेंटर के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे पेंटर गंभीर रूप से घायल हो गया।बता दें कि रविवार की देर रात गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव निवासी काशीनाथ सरोज सरैयां मोड़ पर किसी काम से गए हुए थे। सरैयां मोड़ से वापस घर लौट रहा था तभी रात के लगभग पौने 10 बजे जौनपुर-केराकत हाईवे पर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार के पोखरा के पास अचानक एक बाइक से दो अज्ञात बदमाश आए और बाइक से घर जा रहे पेंटर काशीनाथ सरोज के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे पेंटर काशी नाथ सरोज (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। काशी नाथ के सर में गंभीर चोट आई।
घायल ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पुलिस पर दिया। मौके पर डायल 112 एवं थाने की पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड भिजवाया तथा काफी देर तक जांच पड़ताल में जुटी रही। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि रात में ही घायल व्यक्ति को मेडिकल करवा दिया गया था। प्राप्त तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।