बेरोगारों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ो रूपये ठगने वाला पत्रकार गिरफ्तार

 जौनपुर। भोली भाली जनता को सरकारी नौकरी दिलाने का झासा देकर करोड़ों रूपये ठगने के आरोप में  पुलिस ने एक पत्रकार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। गिरफ्तार पत्रकार पर इस तरह के कुल 11 मुकदमा दर्ज है। यह खबर मिलते ही फर्जी व पत्रकारिता का  चोला ओढ़कर क्राइम करने वालों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस अब ऐसे अपराध करने वाले पत्रकारों की जन्म कुण्डली खंगालने में जुट गयी है। 

बीते कई वर्षो से पत्रकारिता का चोला ओढ़कर ग्रामीण इलाके के दर्जनों बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ो रूपये ठगने के मामले में कौशल पाण्डेय का नाम तेजी से चर्चा में बना रहा है। कौशल के शिकार दर्जन भर से अधिक लोगो ने  डीएम एसपी से मिलकर लिखित शिकायत किया था। शिकायतकर्ताओ के अनुसार यह फ्राड डीएम के मीटिंग हाल में किया गया था। कईयों की नियुक्ति भी यही दिखाकर बकायदा रजिस्टर पर उनका हस्ताक्षर भी कराया गया। पीड़ितो के अनुसार इस आरोपी ने किसी से आठ लाख तो किसी से 12 लाख रूपये लिया है। डीएम ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस ने पीड़ितो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल की। जांच में शिकायत सही मिलने के बाद आरोपी पत्रकार कौशल पाण्डेय की तलास में जुट गयी थी। आज एसओजी और नेवढ़िया थाने की पुलिस ने कौशल पाण्डेय पुत्र आकबाली पाण्डेय निवासी ग्राम कनावा थाना नेवढ़िया को मड़ियाहूं रेलवे क्रासिंग के पास रानीपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

इस पत्रकार पर फर्जी चुनाव पास बनाकर लोगों को बाटने का मामला भी मड़ियाहूं थाने में दर्ज है। 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*  
 1.कौशल पाण्डेय पुत्र अकबाली पाण्डेय निवासीगण ग्राम कनावा थाना नेवढिया जनपद जौनपुर। 
*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0सं0-05/24 व मु0अ0सं0-15/24 व मु0अ0सं0-16/24 धारा-419/420/467/468/471/406/506 भादवि थाना नेवढिया जौनपुर।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-05/24 धारा-419/420/467/468/471/406/506 भादवि थाना नेवढिया जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-15/24 धारा-419/420/467/468/471/406/506 भादवि थाना नेवढिया जौनपुर। 
3.मु0अ0सं0-16/24 धारा-419/420/467/468/471/406/506 भादवि थाना नेवढिया जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-53/24 धारा-419/420/467/468/471/506 भादवि थाना नेवढिया जौनपुर।
5.मु0अ0सं0-16/24 धारा-419/420/467/468/471/406/506 भादवि थाना नेवढिया जौनपुर।
6.मु0अ0सं0-16/24 धारा-419/420/467/468/471/506 भादवि थाना बरसठी जौनपुर।
7.मु0अ0सं0-17/24 धारा-419/420/467/468/471/506 भादवि थाना बरसठी जौनपुर।
8.मु0अ0सं0-45/24 धारा-419/420/467/468/471 भादवि थाना मडियाहूँ जौनपुर।
9.मु0अ0सं0-135/23 धारा-14 प्रेस और पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1867 थाना मडियाहूँ जौनपुर।
10.मु0अ0सं0-308/17 धारा-419/420/467/468/471/406/506 भादवि थाना मडियाहूँ जौनपुर।
11.मु0अ0सं0-1220/17 धारा-419/420/406/506/504 भादवि थाना मडियाहूँ जौनपुर।

Related

जौनपुर 6980638131144406977

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item