सर्वोच्च अंक वाले विद्यार्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_547.html
आपत्ति की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों की अनन्तिम सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी को भी कोई आपत्ति हो तो वह 30.08.2024 की शाम 5.00 बजे तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में अथवा ईमेल examcontroller18219@gmail.com पर साक्ष्यों और प्रमाण के साथ विद्यार्थी अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।