सड़कों पर आवारा पशुओं का खौफ बढ़ा, लोग परेशान
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_540.html
रात भर रखवाली करने के बाद भी नहीं बच रही फसल, प्रशासन मौन
खेतासराय, जौनपुर। आवारा पशुओं पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार सख्त है और हर सम्भव प्रयास का दावा कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी आवारा जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब आलम यह हो गया है कि किसान इन पशुओं से परेशान हो गए हैं, क्योंकि ये आवारा जानवर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। स्थानीय किसानों का कहना है कि अधिकारी उनकी शिकायतों को सुनने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में मजबूर होकर नगर के किसानों ने मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया है।दरअसल नगर में इन दिनों आवारा पशुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है। ऐसे में इन पशुओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि किसान रात- दिन अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी जानवर उनकी फसल को बर्बाद कर रहे हैं। इसको लेकर किसानों की तरफ से अधिकारियों से लगातार शिकायतें भी की गईं लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ आश्वसन के अलावा कुछ नहीं मिला। ऐसे में किसानों की समास्याएं दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं। अगर समय रहते इस समास्याओं पर अंकुश नहींं लगा तो किसान बर्वाद हो जाएंगे और भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे।
आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या बनी सिरदर्द, हादसे का अंदेशा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या लोगों के लिए सिरदर्द और जान को खतरा बन रही है। मेन रोड ही नहीं, बल्कि हर गली मोहल्ले में आवारा पशुओं का आतंक है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। ऐसे में कभी किसी के साथ हादसा हुआ तो फिर जिम्मेदारों का जवाब देना भारी पड़ेगा। हालांकि जान की कोई कीमत नहीं होती है लेकिन हादसे पर मुआवजा राशि जिम्मेदार अधिकारियों की जेब से दिलाई जाए तो उनकी आंखें खुल सकती हैं। बाजार में आवारा पशुओं का आतंक इस कदर है कि लोग सब्जी खरीदने के लिए आने से कतरा रहे हैं। इसी प्रकार गली मोहल्लों में भी आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। आवारा पशु झुंड में रहते हैं जो किसी पर अटैक करें तो बचना मुश्किल है।