निर्धारित मार्ग से हटकर ई—रिक्शा चलाने वालों पर चला हण्टर
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_51.html
बिना नम्बर व कागजात वालों की अब खैर नहीं: जीडी शुक्ला
जौनपुर। यातायात पुलिस विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में जाम से बचाव के लिए रूट निर्धारित किया गया जिसमें लॉटरी सिस्टम से सभी ई रिक्शा को रूट नम्बर दिया गया। सभी को निर्देशित करते हुए यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ल ने कहा कि कोई भी अपने रूट से हटकर यदि ई रिक्शा चलाते पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना नम्बर या जिसके कागजात पूरे नहीं होने की दशा में लगभग 20 ई रिक्शा सहित अन्य वाहनों को भी सीज किया गया है। यातायात विभाग के सभी उपनिरीक्षक एवं आरक्षीगण शहर के सभी तिराहे चौराहे पर सक्रिय रूप से तैनात रहते हैं कि कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन न करने पाये और न ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो। श्री शुक्ल ने जनपदवासियों से अपील किया कि दो पहिया चालक हेलमेट और दो सवारी ही चलें। चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट के वहां न चलायें, अन्यथा उन पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। ओवरटेक बिल्कुल न करे। इस अवसर पर उपनिरीक्षक सुशील मिश्रा, सुनील तिवारी, आनन्द सिंह, आरक्षी सत्यानन्द तिवारी, मो. आजम, ज्ञानेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता सहित तमाम सम्बन्धित उपस्थित रहे।