पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी : प्रिंसू
जौनपुर। मानव सेवा के प्रति समर्पित आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह के वनविहार रोड स्थित शाखा पर रविवार को वृहद पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया जिसके तहत बड़ी संख्या में छायादार पौधे लगाए गए तथा गोष्ठी में उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अघोरेश्वर महाप्रभु व गुरुपद बाबा संभव राम को माल्यार्पण के पश्चात हुआ। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं स्थानीय शाखा के उपाध्यक्ष बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए बड़े पैमाने पर पौधरोपण की जरूरत है। प्रकृति में संतुलन बनाने तथा वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक पेड़ मां के नाम रोपित करने का आह्वान किया है। वर्तमान भौगोलिक परिस्थितियों में वृक्षों के महत्व को देखते हुए गुरुपद बाबा ने पौधरोपण को श्री सर्वेश्वरी समूह के 20वें सूत्रीय कार्यक्रम के रूप में शामिल किया है। अन्य वक्ताओं ने भी वृक्षों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पूर्व शाखामंत्री ओम प्रकाश सिंह, शाखामंत्री डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. अजय सिंह, डॉ. नवाब सिंह, पाल विकास संघ के प्रबंधक श्रीप्रकाश सिंह आदि ने चौरा माता मंदिर से श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा कार्यालय तक सड़क के दोनों तरफ नीम, अशोक आदि छायादार पौधे रोपित किया तथा उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इफको के स्टेट मैनेजर अजय सिंह, संचालन डॉ. तेज प्रताप एवं मंगलाचरण गिरीश चन्द्र सिंह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. तेज सिंह, रमेश चंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, बृजभूषण सिंह एडवेाकेट, राजेश प्रताप सिंह, विकास सिंह, सीवी सिंह, संत सिंह, विवेक सिंह, तेज बहादुर सिंह, शिवपूजन सिंह, चंद्रभान सिंह, अमरजीत सिंह सहित कालोनी के निवासी उपस्थित थे।