दो हत्यारोपियों को आजीवन कारावास

गांव की रंजिश में पत्थर से सिर कूंचकर हत्या

जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय अपर्णा देव की अदालत ने 4 वर्ष पूर्व गांव की रंजिश को लेकर युवक की सिर कूँचकर हत्या करने के दो आरोपियों को आजीवन कारावास व 15000 रूपये अर्थदंड से दंडित किया।
अभियोजन कथानक के अनुसार वादी मुकदमा राम तीरथ प्रजापति निवासी गांव कुसाँव थाना जलालपुर जिला जौनपुर ने मुकदमा पंजीकृत करवाया कि 8 जुलाई 2020 को रात 8 बजे उसके पुत्र चंदन प्रजापति उम्र 24 वर्ष को गांव के ही रहने वाले लौटू कनौजिया व धर्मेश कनौजिया साथ लेकर प्राइमरी स्कूल की पाही पर गए थे। 9 जुलाई 2020 को सुबह 6:00 बजे वादी को सूचना मिली कि उसके लड़के की लाश प्राइमरी स्कूल में पड़ी है। परिवार के सदस्यों व प्रधान के साथ घटनास्थल पर पहुंचने पर वादी ने देखा की जमीन पर उसके पुत्र का सिर कुचला हुआ है। लौटू व धर्मेश ने पहले भी जान से मारने की धमकी दिया था, इसीलिए वे दोनों हमारे पुत्र को पत्थर से कूँचकर मार डाले।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप मौर्य व सतीश सिंह द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने लौटू कनौजिया व धर्मेश कनौजिया को हत्या के आरोप में दोषसिद्ध पाते हुए भादंवि की धारा 302/24 के अंतर्गत आजीवन कारावास व 15000 रुपए अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड न देने पर 7 माह की अतिरिक्त कैद होगी।

Related

जौनपुर 2252696595245164237

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item